
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र तौरेगा के जंगल में शनिवार को कुछ ग्रामीणों द्वारा दो चीतल (कोटरी) का अवैध शिकार मामले आज वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 16 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। दिनांक 08.05.2021 को वन्यप्राणी कोटरी 02 नग नर एवं मादा के अवैध शिकार जप्ती कार्यवाही प्रकरण मे मुख्य रूप से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद आयुष जैन के दिशानिर्देश में एवं वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल, उप वनमंडलाधिकारी देवभोग आर.के. सोरी, सहायक संचालक तौरेंगा उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद पी. आर. ध्रुव के मार्गदर्शन में प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र तौरेंगा मैनपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मे वन अपराध अवैध शिकार वन्यप्राणी कोटरी 2 नग नर व मादा सहित 3 नग धनुष, 3 नग तीर, को जब्त किया गया है। जांच कार्यवाही के दौरान मौके से फरार आरोपियों का पतासाजी किया गया अवैध शिकार में लिप्त 16 आरोपियों को दिनांक 10.05.2021 को पकड़ा गया। वन विभाग द्वारा विभागीय कार्यवाही करते हुए पकड़े गये 16 आरोपियो ंमें नंदलाल पिता खुदराम जाति कमार उम्र 30 वर्ष, रामचंद पिता पलटन जाति कमार उम्र 20 वर्ष, बजारू पिता मतवार जाति कमार, उम्र 51 वर्ष, सुनाराम पिता बजारू जाति कमार उम्र 38 वर्ष, अर्जुन पिता बजारू कमार उम्र 39 वर्ष, नकुल पिता बजारू कमार उम्र 40 वर्ष, जागेश्वर पिता बजारू कमार उम्र 21 वर्ष, फगनूराम पिता बुध्दराम कमार उम्र 37 वर्ष, बिसरू पिता बुध्दराम कमार उम्र 31 वर्ष, पलटन पिता दशरू कमार उम्र 64 वर्ष, सुकराम पिता जयसिंह जाति गोंड़ उम्र 28 वर्ष, डमरू पिता गोरांगो जाति गोंड़ उम्र 23 वर्ष, सुकराम पिता हेपाल जाति महार उम्र 31 वर्ष, खगेश्वर पिता गल्लूराम जाति महार उम्र 30 वर्ष, धनुर्जय पिता कामरती जाति गोंड़, उम्र 39 वर्ष, एवं दिनेश पिता बुगेराम जाति रावत, उम्र 30 वर्ष सभी आरोपी निवासी ग्राम डुमरघाट शामिल है पकड़े गये सभी आरोपियों को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 27, 29, 31, 39, 49, 50, 51, 52 के तहत वन अपराध दर्ज कर कायम कर न्यायालय के समक्ष आज दिनांक 11.05.2021 को प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल दाखिल की कार्यवाही की गई है।
ज्ञात हो कि शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने जंगल मेें चारो तरफ से घेरकर दो वन्य प्राणी चीतल का शिकार कर उसे डुमरघाट कसीझरन जंगल नदी के किनारे लाकर आग जलाकर सब्जी बनाने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस बल के जवान जंगल क्षेत्र के सर्चिंग में पहुचे थे पुलिस के जवानों को देखकर एक दर्जन आरोपी धीरे से नदी किनारे भाग गये एक आरोपी पुलिस के पकड मे आया और उनसे दो नग चीतल (कोटरी) एक नर एवं एक मादा जिसकी उम्र लगभग दो से तीन वर्ष की है बरामद किया गया, पुलिस बल के जवानों ने एक आरोपी और दो शिकार किये गये चीतल को वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1091 तक लाया और बकायदा इसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा सोमूराम नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम व वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को दिया जिसके बाद वन अमला मौके पर पहंुंच दो मृत चीतल कोटरी का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम के बाद विधिवत दाह संस्कार किया गया वही पकड़े गये आरोपी से पुछताछ में पता चला है कि इस शिकार में 16-17 लोग शामिल थे जिसका वन विभाग द्वारा खोज खबर किया जा रहा था। वन अफसरो के निर्देश पर सघन पूछताछ व जांच में 16 आरोपियों को वन्यप्राणी चीतल कोटरी के अवैध शिकार मामले में वन विभाग द्वारा पकड़ा गया है और रिमांड पर लेते हुए जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्तानुसार विभागीय कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा सोमूराम नेताम, परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट अमरसिंह ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम, परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव योगेश रात्रे, वनपाल परमेश्वर डड़सेना, वनपाल माखनलाल गोंड़, वनपाल नितेश कुमार सारथी, वनपाल धनेश कुमार साहू, वनपाल लोचन राम निर्मलकर, वनरक्षक बिरेन्द्र कुमार ध्रुव, वनरक्षक दिनेश कुमार कर्ष, वनरक्षक तुकेश्वर यदु, वनरक्षक सत्यनारायण प्रधान, वनचैकीदार बरन डोंगरे का सराहनीय योगदान रहा है।

