प्रांतीय वॉच

दुर्ग पुलिस की अपील- मार्क्स, सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर या साबुन का उपयोग करें

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : दुर्ग पुलिस की अपील- मास्क का उपयोग सही तरीके से करें। सैनिटाइजर का उपयोग समय-समय पर करते रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर जी ने कहा कि मार्क्स केवल दिखावटी के ना पहनें इससे कोरोना को मात नहीं दिया जा सकता मार्क्स इस तरह पहने की नाक और मुंह पुरी तरह ढके रहे एवं सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करें बार-बार साबुना सेनीटाइजर का उपयोग करें आज जिले में संक्रमण की संख्या अच्छी खासी कम हुई है हम आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि आप पुलिस के डर से केवल मार्क्स ना लगाएं या पुलिस को देखकर मार्क्स ना लगाएं मार्क्स लगाएं जिससे आप सुरक्षित रहें समाज सुरक्षित रहें दुर्ग पुलिस सदैव आपके साथ

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *