कमलेश रजक/मुंडा : कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अब लोग इसके उपचार की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वैक्सीन का डोज हर व्यक्ति चाहे वो आम इंसान हो या कोई खास व्यक्ति सभी ले रहे हैं। ऐसे में झेरिया रजक समाज महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक और उनके पति पोषण रजक ने 11 मई दिन मंगलवार को पलारी हाई स्कूल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है। इन दोनों ने कहा कि इसका उसका इंतजार न करें और टीकाकरण सेंटर मे जल्दी से जाकर वैक्सीन लगवा लें। लोगों से अपील किया गया कि सभी को करोना का टीका लगवाना जरूरी है इससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। कोरोना काल में लोग शारीरिक दूरी का पालन करें मास्क लगाएं साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करें लॉकडाउन में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करें।
रजक समाज के जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष व उनके पति ने लगवाई कोरोना वैक्सीन का टीका
