प्रांतीय वॉच

कालाबाजारी रोकने वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा कलेक्टर दीपक सोनी ने की व्यापारियों से चर्चा

Share this
  • पूर्व पंजीकृत दुकानों के अतिरिक्त अन्य दुकानदार भी होम डिलीवरी के लिए एसडीएम कार्यालय से बनवा सकते हैं पास
खिरेन्द्र ठाकुर/दंतेवाड़ा : कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के सभी विकासखण्डों, नगरपालिका, नगर पंचायत के व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की। जिसमें कलेक्टर द्वारा कोविड-19 के चेन को तोड़ने हेतु लगाये गये लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्रियों में कालाबाजारी न हो इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि वे जनता को मुद्रित दर से अधिक में कोई भी आवश्यक सामग्री को न बेचें। वर्तमान में पूरे राज्य में लॉकडाउन है परन्तु माल वाहक वाहनों को किसी प्रकार का आवागमन में प्रतिबंध नहीं है। अतएव सभी व्यापारी खाद्य सामग्री, राशन, आवश्यक सामग्री को परिवहन करा सकते हैं। जिले में किसी भी प्रकार का खाद्य सामग्रियों के भण्डारण में कमी न रहे। किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में मुद्रित दर से अधिक दर में सामग्री बेचने की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने बताया है कि जिले में कालाबाजारी को रोकने के लिए शिकायत सेल का गठन भी किया गया है जिसका नम्बर 07856252412 है। उस पर कोई भी शिकायत कर सकता है, साथ ही दंतेवाड़ा एवं बड़े बचेली दोनों अनुभाग में एसडीएम को सीधे मोबाईल में भी सम्पर्क कर सूचना दे सकते है। पूर्व में जारी होम डिलीवरी हेतु पंजीकृत दुकानों के अतिरिक्त कोई और दुकानदार कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए होम डिलीवरी देना चाहता है, तो वे भी संबंधित एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर पास बनवा सकते हैं। जिले में कालाबाजारी को रोकने के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल को सतत् निरीक्षण व निगरानी की जिम्मेदारी दी गयी है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *