प्रकाश नाग/कोंडागांव : जिला सहित प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 18 प्लस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है। जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु वाले सभी राशन कार्ड धारियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है जहां बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोरगांव उपसरपंच नरेंद्र जैन ने क्षेत्रवासियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया ।
नरेंद्र जैन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है साथ ही समय समय में ग्रामीणों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है लेकिन लोगों में यह डर फैला हुआ है कि टीका लगाने से मौत हो जाती है इसी शंका दूर करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी में सबसे पहले को-वेक्सिन का पहला डोज लगवाया। इसके बाद लगातार मेरे साथ आए युवा साथी ने भी कोरोना टीका लगवाया है।
नरेन्द्र जैन ने टीका लगवाने के पश्चात कहा कि “युवाओ को मिला टीकाकरण का उपहार जय हो भूपेश सरकार” इसी स्लोगन के साथ प्रदेश भर में 18 से 44 वर्षो के सभी वर्गों को टीकाकरण का मुफ्त उपहार मिला। इसी क्रम में मैंने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। साथ ही मैंने लोगो से अपील किया कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाए और किसी भी अफवाह से बचे। जैन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की मुफ्त टीकाकरण योजना पूरे देश मे एक उदाहरण है कि कैसे किसी राज्य के मुखिया को अपनी जनता से प्यार है और उनके हर फैसलों में जनता के लिए प्यार भरा हुआ है ।