प्रांतीय वॉच

शराब की होम डिलवरी की तैयारी पर भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

Share this
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : पूरे प्रदेश में कोविड 19 वायरस के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है जिसके चलते बहुत से आम जनो को अपनी जान भी गवानी पड़ी है। लेकिन यहाँ छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस कोरोना महामारी काल मे राशन-दवाई पहुंचे या नही लेकिन शराब जरूर पहुचायेंगे, शराब की होम डिलवरी की तैयारी पर भाजयुमो कसडोल मंडल के उपाध्यक्ष ललित श्रीवास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा सरकार कोरोना संकट काल मे ये देश की पहली राज्य सरकार है जो शराब होम डिलवरी करेगी, जिस प्रकार आज अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे है, और सरकार को शराबियों की चिंता है, गंगा जल की कसम खा कर सरकार बनने पर एक माह के अंदर शराब बन्दी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अब शराब को घर-घर पहुचाने का फैसला कर रही है जो शर्मनाक है और नीति के खिलाफ है। इस प्रकार के फैसले छतीसगढ़ की जनता को मौत के मुंह मे ढकेलने जैसा है एक माह से अधिक दिन शराब बन्द होने के कारण घरेलू हिंसा में भारी कमी आई है और शांति का वतावरण निर्मित हुआ है ऐसे में लाकडाउन के बाद भी शराब दुकाने बन्द रखते हुए राज्य में पूर्ण शराबबन्दी लागू करने का भूपेश सरकार को स्वर्णिम अवसर मिला था लेकिन इसकी वजह से होने वाली अनधिकृत कमाई के चलते होम डिलवरी का फैसला लिया जाना अनुचित है और मैं इसकी कड़ी शब्दो मे निदा करता हूँ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *