जानिसार अख्तर/लखनपुर/सरगुजा: भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु देव साय जी प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री पवन साय जी व भाजपा आईटी सेल छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी श्री दीपक म्हस्के जी की सहमति एवं भाजपा सरगुजा के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अनुशंसा से भाजपा आईटी सेल सरगुजा के जिला संयोजक दुर्गा शंकर दास जी ने आईटी सेल एवं सोशल मीडिया सरगुजा के जिला कार्यसमिति व मंडल संयोजकों की घोषणा की गई जिसमें लखनपुर के भाजयुमो के पुर्व नगर उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को आईटी सेल सरगुजा का जिला सह-संयोजक बनाया गयि है । उल्लेखनीय है कि अभिमन्यु सिंह लगातार भाजपा के लिए कार्य करते आ रहे हैं ।पुर्व में वे विधानसभा लोकसभा और नगरपंचायत चुनाव में भाजपा के लिए सक्रिय होकर कार्य किते है । भाजपा के लिए वे लगातार शोसल मिडिया में सक्रिय हैं और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के पक्ष में नोबल मिडिया में सक्रिय हैं । अभिमन्यु सिंह को भाजपा के आईटी सेल के जिला सह-संयोजक बनने पर अनेक लोगों ने बधाई दिया है।
भाजपा आईटी सेल सरगुजा जिला सहसंयोजक बने अभिमन्यु सिंह
