प्रांतीय वॉच

शासन का चला डंडा : अधिक मूल्य पर बेचने वालों के ऊपर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

Share this
  • कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने अधिक मूल्य पर बेचने वालों के ऊपर छापामार कार्यवाही शुरू की 
अक्कू रिजवी/कांकेर : कल दिनांक 10 मई 2021 को कांकेर कलेक्टर द्वारा किराना एवम आवश्यक वस्तु को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य में बेचने पर विमल सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नंद किशोर हिरवानी नमूना सहायक खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग, महेन्द्र श्याम कार्तिक राजस्व अधिकारी नगरपालिका कांकेर, निश्चय भट्ट राजस्व निरीक्षक जिला कार्यालय कांकेर की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए 5 दुकानों का प्रकरण दर्ज किया। जिसमें से दो दुकान कांकेर शहर के अंदर शीतलापारा सिथत ताज प्रोविहजन स्टोर्स प्रो मोहम्मद उमर गुड़ाखु 15 रुपये प्रति नग बेचते पाया गया एवम बरदे भांठा सिथत देवेंद्र किराना प्रो देवेंद्र साहू में 20 रुपये प्रति नग गुड़ाखु बेचने पर प्रकरण दर्ज किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में अमोढ़ा में पप्पू किराना प्रो नरेंद्र कौशिकबमें 7 रुपये आशिकी पाउच बेचने एवम गुड़ाखु मांगने पर नही होना बताया एवम दुकान के जांच करने पर 6 पुड़ा गुड़ाखु पाने पर कालाबाजारी एवम जमाखोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। रिसेवाड़ा में पन्ना किराना प्रो पन्ना लाल पटेल में 20 रुपये प्रति नग गुड़ाखु बेचने एवम राधेश्याम किराना प्रो राधेश्याम जैन में गुड़ाखु 10 रुपये में बेचने पर प्रकरण दर्ज किया गया l
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *