प्रांतीय वॉच

सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरिश ने जाना कोरोना मरीजों का हालचाल

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिला पंचायत सुकमा की अध्यक्ष हरीश कवासी ने आज आज सुबह जिला अस्पताल सुकमा में इलाज करा रहे सुकमा लाईनपारा निवासी महादेव नाग,जयप्रकाश जसपुर, बृजलाल ओडिसा, सोनसिंग कोंडागांव, दिनेश पुसपाल, अजित छिंदगढ़, मनोज पाकेला, संतकुमार कोड़ी कोर्रा ,संजय गोलागुडा, लछमण दंतेवाड़ा, लखमू कुम्हाररासकोरोना के मरीजों का वीडियोकांफ्रेसिंग के माध्यम से हालचाल जाना एवं कुशल क्षेम जाना हरीश कवासी ने मरीजों से बातचीत कर कोविड अस्पताल की साफ सफाई की उचित व्यवस्था के साथ , पोस्टिक भोजन, चाय नाश्ता सहित समय पर चेकअप दवाई पानी मिलने की जानकारी सीधे तौर पर मरीजों से ली गई मरीजों द्वारा अस्पताल की व्यवस्था एवं इलाज पर पूर्णतः संतुष्टि प्रदान की गई। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष द्वारा मेडिकल स्टाफ एवं मैनेजमेंट से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मीडिया से बात करते हुए श्री हरीश कवासी ने कहा कि सुकमा जिला अस्पताल में कोवीड के मरीजों का बहुत ही अच्छा इलाज चल रहा है सुकमा जिले के अन्य कोविड सेंटरों पर भी मरीजों का इलाज बहुत ही अच्छे तरिके से चल रहा है और मरीज बहुत जल्द रिकवर होकर लगातार अपने घर पहुंच रहे हैं। उन्होंने चिकित्सकों एवं पूरे मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे सुकमा जिले के डॉक्टर एवं समस्त अस्पताल के कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं जिसका नतीजा बहुत ही सकारात्मक तरीके से मिल रहे हैं। कवासी ने राज्य की भूपेश बघेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि kovid 19 को देखते हुए छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा सावधानी बरत रही है। आंध्र प्रदेश के नए वैरियंट्स को लेकर सुकमा जिले को सील कर दिया गया है, ताकि कोरोना के नए संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जाये एवं संक्रमण को फैलने से रोका जाये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *