- समाजसेवी के नाम से जाने-माने हस्ती अजय पप्पू मोटवानी व उनकी टीम ने सड़क पर घूमती एक वृद्ध को पहुंचाया वृद्धा आश्रम
- नानंदमारा में स्थित बुलबुल वैध कि संस्था वृद्धा आश्रम में पहुंचाया वृद्ध को
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर में नांनदमारा स्थित बुलबुल वैध के द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम कांकेर में कल दिनांक 10 / 05 / 2021 को एक बुजुर्ग महिला भूखे प्यासे जो बीमार भी थी । वह शहर में भटक रही थी बुजुर्ग महिला से समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी सैयद हफीज़ ( अक्कु रिज़वी ) और उनके साथियों के द्वारा बुजुर्ग महिला की स्थिति को भापते हुए उनसे कुछ पूछताछ की गई तो उक्त महिला ने अपनी आपबीती रोते हुए बतलाया की वह यहां से करीब 30 से 40 किलोमीटर दूर कनेहर गांव केशकाल जिला कोंडागांव दूर स्थित परिवारिक कलह की वजह से परेशान दुखी होकर पैदल भूखे प्यासे रहकर यहां पहुंची हूं जिनकी आपबीती सुनकर समाजसेवियों ने उक्त बुजुर्ग महिला को प्राथमिक उपचार कराकर खाने-पीने की सामग्री देकर कांकेर स्थित वृद्धाश्रम में मानवता के नाते छोड़कर आए इस कार्य मैं कांकेर पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज रोशन कौशिक का भी विशेष योगदान रहा । महिला के आस-पास के गांव में उसके सगा संबंधी रहते हैं । जिनका पता उक्त महिला सही और स्पष्ट नहीं बता पा रही है समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी ने अपील की है कि उक्त महिला का अगर कोई जान पहचान के रिश्तेदार जो उनको जानता हो वह वृद्धा आश्रम नांदनमारा में संपर्क कर सकता है….!!!
इनका कहना है
वृद्धा आश्रम के संचालन करती बुलबुल वैध का कहना है कि समाजसेवी द्वारा एक वृद्ध को लाकर आज हमारे वृद्धाश्रम की रौनक बढ़ा दी गई है ऐसे ही जिनको बच्चे घर से निकाल देते हैं वह हमारी नानंदमारा में स्थित वृद्ध आश्रम लाया जा सकता है आज समाजसेवी पप्पू मोटवानी अक्कू रिज़वी ने एक वृद्ध को लाकर हमारे वृद्ध आश्रम की शोभा बढ़ा दी है उनका दिल से धन्यवाद करते हैं…!!
बुलबुल वैध
नांनदमारा वृद्धा आश्रम संचांलिका