- राजीव गांधी न्याय योजना की राशि किसानों को मिलेगी 21 मई को
यामिनी चन्द्राकर/छुरा : धान खरीदी के एवज में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रोत्साहन राशि की पहली किश्त 21 मई को किसानों को दिए जाने का निर्णय कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति के बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि इस कोरोना वैश्विक महामारी के कठिन दौर और रबी फसल के कटाई के समय किसानों के खाते में पैसे आने से उन्हें बहुत राहत मिलेगी। भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार हमेशा से ही गांव,गरीब और किसानों की हितैषी रहा है, “जो कहा, वो किया” कि तर्ज में न्याय योजना की किश्त भी दे रही हैं। बीते खरीफ सीजन में छत्तीसगढ़ सरकार ने समर्थन मूल्य पर करीब 92लाख टन धान खरीदी किया था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के नाम से शुरू हुआ योजना उनके पुण्यतिथि 21मई से किसानों के खाते में ट्रांसफर करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। किसानों को कोरोना काल में सरकार बहुत बड़ी राहत देने जा रही हैं।