प्रांतीय वॉच

प्रेस क्लब अध्यक्ष वरूण सिंह ने लगवाई वेक्सिन, टिका लगवाने युवाओं में दिखा उत्साह

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुरl कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी लहर से बचने के लिए डबल मास्क में सर्जिकल मास्क और डबल या ट्रिपल लेयर वाला कपड़े का मास्क शामिल होना चाहिए। वही प्रेस क्लब अध्यक्ष वरूण सिंह ने लगवाई वेक्सिन, टिका लगवाने युवाओं में दिखा उत्साह lबता दे कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश सरकार द्वारा 18 प्लस वर्ग के लोगों को कोविड 19 के निःशुल्क टीकाकरण लगया जा रहा है।कोविड के दूसरे चरण में युवा वर्ग भी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, इसलिये उनका टीकाकरण बहुत जरूरी है। 18 प्लस के युवाओं ने कहा कि भारत एक अधिक जनसंख्या वाला देश है lइसलिये यहां संक्रमण का ज्यादा खतरा है। हमारे देश में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की ही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने टीकाकरण को बहुत आसान बना दिया है और लोगों को निःशुल्क लगाया जा रहा है। उसने भी बड़े आराम से यहां आकर टीका लगवाया है। नगर के सांस्कृतिक भवन में कोविड वेक्सीन का केन्द्र बनाया गया है जो बहुत अच्छी व्यवस्था है और सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए टीका लगाया जा रहा है। नगर के सभी वार्डो से बड़ी संख्या में 18 प्लस युवाओं सहित युवती वेक्सीन लगवाने आ रहे है। कोरोना का प्रसार रोकने व इसकी चेन को तोड़ने के लिये उनका टीकाकरण जरूरी है।लॉकडाउन में बुजुर्ग तो घर में रह रहे हैं लेकिन जरूरी कार्य से युवाओं को ही बाहर निकलना पड़ता है। इसलिये उसने भी टीका लगवाया है। वही पत्रकार परमेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई लड़ी गईl सरकार के सही समय पर लिए गए सही निर्णय ने लाखों लोगों की जिंदगी को बचा लिया है। इस समय प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा हैl आम जनता भी कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं। मौजूद लोगों को टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा। टीकाकरण में पत्रकार परमेश्वर सिंह ठाकुर, निलेश धनकर ,राजू ठाकुर आदिl

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *