संतोष ठाकुर/तखतपुरl लॉकडाउन होने के बाद लोग घरों में बैठे हैं, जिससे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। इस दौरान बच्चे घर में रहकर विभिन्न प्रकार की कलाओ से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन घर में ही रह कर! कर रहे हैं l इन दिनों बच्चों में उभरते हुए प्रतिभा नजर आने लगी हैlकभी बच्चे नन्हे नन्हे हाथों से ट्रेन बना रहे हैं, गुडिया सजा कर खिलौना बना रहे हैंlतो कभी पेंटिंग बना रहे हैंlयह भी देखने को मिला कि बच्चे स्पाइडर-मैन तक बन रहे हैंl यही कारण है कि घर में खाली बैठकर बोर हो जाते हैं। तो हम व्यस्त होने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। जिससे कि हमारा घर में मन भी लगे और इससे हमारी प्रतिभा भी निखरेगी।
हमारा घर में मन भी लगे और इससे हमारी प्रतिभा भी निखरेगी
