प्रांतीय वॉच

खरसिया में अव्यवस्थाओं के बीच हुआ 18+ का वैक्सीनेशन घण्टों लाइन में लगने के बाद लोगों को लौटना पड़ा बैरंग

Share this

(खरसिया ब्यूरो) विकास ज्योति अग्रवाल |  महामारी कोरोना संक्रमण दोबारा लौट चुका है। इसके रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कई कदम उठाते हुए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में हम सभी को धैर्य एवं सूझबूझ के साथ आगे बढ़कर कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए प्रयास करना है। टीकाकरण के बारे मे किसी प्रकार की भ्रातियां व संदेह से दूर रहते हुए सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए, ताकि इससे संक्रमण से सुरक्षा हो और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। खरसिया में दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में एपीएल श्रेणी वालो को टीका लग रहा था। लोगों में 18 प्लस वेक्सिनेशन के लिए खासा उत्साह देखा गया, खासकर महिलाओं और युवतियों का उत्साह देखने लायक था। वैक्सीन लगाने का कार्य भुनेश्वरी सहिस सीएचओ द्वारा किया गया इनके सहयोग के लिए डाटा एंट्री का कार्य हरीश दर्शन और लीलाम्बर यादव ने किया। थाना प्रभारी सुमंतराम साहू और चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम भी सभी वेक्सिनेशन सेंटर में घूम घूम कर जायजा लेते रहे और लोगों को शांति पूर्ण ढंग से वैक्सीन लगवाने की समझाइश देते रहे। प्रशासन ने अंत्योदय, बीपीएल व एपीएल टीकाकरण के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। खरसिया में अव्यवस्थाओं के बीच हुआ 18+ का वैक्सीनेशन घण्टों लाइन में लगने के बाद कई लोगों को लौटना पड़ा बैरंग जिससे लोगों में नाराजगी दिखी। दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में एपीएल श्रेणी वालों के लिए बनाया गया था टीकाकरण केंद्र जिसके मुख्य द्वार पर भारी भीड़ जमा होने से अव्यवस्था का आलम दिख रहा था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *