प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की सार्थक पहल, जिले के कोविड अस्पतालों को मिले पंखे व कूलर

Share this

आफताब आलम/बलरामपुर : जिले में कोविड-19 की वैश्विक महामारी ने जहां एक ओर संपूर्ण मानव समाज को प्रभावित किया है और स्वास्थ्य अमला संक्रमण से बचाव तथा संक्रमितों के इलाज के लिए जुटा हुआ है। वही अनेक संवेदनशील लोग जनसमुदाय की मदद के लिए निरंतर आगे आ रहे हैं। जहा आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस विकट परिस्थिति में आमजनों के सहयोग के लिए सामाजिक संगठनों,अपने कार्यकर्ताओं तथा उद्यमियों से अपील की है कि वे उक्त परिस्थिति से निपटने के लिए सभी लोग मिलकर मदद का हाथ आगे बढ़ाएं। इसी क्रम में सरगुजा संभाग के सभी जिलों की तरह बलरामपुर जिले में भी मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर 75 नग पंखा व 80 नग कूलर प्रदाय किया गया है।

जिसे स्वयं की जिम्मेदारी लेते हुए कार्यकर्ताओं के द्वारा बलरामपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया भी गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत कि इस कार्य की प्रशंसा देखने को मिल रही है। सुर्खियों में रहने वाले मंत्री एक बार फिर से सुर्खियों में है लेकिन इस बार किसी विवाद की वजह से नहीं इस बार वह संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए सुर्खियों में बने हुए हैं।जिन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर, कोविड केयर सेंटर आरागाही, डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल वाड्रफनगर तथा विकासखंड राजपुर, कुसमी व शंकरगढ़ के अस्पतालों में भेजा जा रहा है।अमरजीत भगत के सहयोगी इरफान सिद्दीकी, अरविंद तिवारी कुसमी अभिषेक सिंह,राजेश वर्मा, दीपक मिश्रा,आदर्श बंसल व सुरेश अग्रवाल के संयुक्त सहयोग से यह सहयोग जिले को प्राप्त हुआ है। विकासखंड राजपुर,शंकरगढ़ व कुसमी के अस्पतालों को 45 नग कूलर व 60 नग पंखा,कोविड केयर सेंटर वाड्रफनगर में 10 कूलर, 5 पंखे, कोविड केयर सेंटर आरागाही में 10 कूलर,5 पंखे तथा जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित कोविड वार्ड में 15 कूलर व 5 पंखे प्रदाय किये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर के कार्यालय परिसर में उक्त समग्रियां जिले के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है। जहां से इन्हें उपरोक्त स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *