- वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जरूरी टीकाकरण
संजय महिलांग/नवागढ़ : सुरभि सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष युवा किसान किशोर राजपूत ने विश्व व्यापी महामारी कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंट लाईन वर्कर मानते हुए टीकाकरण में शामिल करने की आदेश का हृदय से स्वागत करते हुए माननीय श्री भूपेश बघेल,मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय श्री टीएस सिंह देव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी संसदीय सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छत्तीसगढ़ शासन रायपुर का आभार व्यक्त किया है।
किशोर राजपूत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा पारिभाषित कोमार्बिडिटी वाले व्यक्तियों को टीकाकरण का आदेश देकर यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ राज्य में निवास करने वाले ढाई करोड लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है चाहे वह पत्रकार,वकील व उनके परिजन,भोजन प्रदाय करने वाले एवं सब्जी विक्रेता,बस ड्राइवर कंडक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,पंचायत सचिव/कर्मी, पीडीएस दुकान प्रबंधक /विक्रेता, इंस्टीट्यूशनल केयर में रहने वाली महिलाएं,गांव के कोटवार एवं पटेल, राज्य सरकार के कर्मचारी,राज्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के कर्मचारी और उनके इमिडियेट परिजन,वृद्धाश्रम में,महिला देखभाल केन्द्रों एवं बाल देखभाल में कार्यरत व्यक्ति श्मशान,कब्रिस्तान में कार्यरत व्यक्ति,दिव्यांग व्यक्ति,आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली अर्धशासकीय संस्थाओं जैसे- प्राथमिक कृषि सहकारी समिति,मार्कफेड,सहकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारी, या कलेक्टर द्वारा कोरोना ड्यूटी पर लगाए गए व्यक्ति हो सब स्वास्थ रहे ये धेय्य है।