प्रांतीय वॉच

भारतीय जनता पार्टी का 2 और मंडल तेलीबांधा, पुरानी बस्ती में दीनदयाल रसोई प्रारम्भ

Share this
  • भाजपा रायपुर के 10 मंडलों में हेल्प डेस्क के माध्यम से मरीजों की सेवा कर रही है

रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के जरूरतमंद लोगों को लगातार दीनदयाल रसोई के माध्यम से भोजन वितरित किया जा रहा है । आज भी शहर में दो और मंडल पुरानीबस्ती मंडल व तेलीबांधा मंडल में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी व भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी  की वर्चुअल उपस्थिति व मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अर्चना शुक्ला द्वारा दीनदयाल रसोई का रसोई का उद्घाटन किया गया।
भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि दोनों रसोई के साथ भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर में 10 स्थानों से भोजन वितरण का कार्य कर रहा है।  इन सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हेल्प  डेस्क के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ,दवाइयां, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व मरीजों की आवश्यकता के अनुसार सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मानवसेवा ही राजनीति का प्रथम और अंतिम लक्ष्य होना चाहिए ।
रायपुर शहर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि आज इस महामारी के दौरान हमारे सभी कार्यकर्ता जनसेवा हेतु लगातार लगे हुए हैं और निश्चित रूप से इस कोरोना महामारी को हराने में कामयाब होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल,  अंजय शुक्ला ,पार्षद मनोज वर्मा,ममता साहू ,सीमा साहू ,हरीश ठाकुर,पार्षद रोहित साहू, अकबर अली जी,अभिषेक तिवारी, राज गायकवाड़ उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *