- सुकमा जिले में सभी 25 टीकाकरण केंद्र में की गई व्यवस्था
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार 8 मई से 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु शासकीय व्यवस्था के तहत अन्त्योदय, बी.पी.एल तथा ए पी एल. श्रेणी के हितग्राहियों को एक तिहाई के अनुपात में समान प्राथमिकता देते हुये कोविड-19 टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सुकमा जिले के 25 स्थानों पर टीकाकरण्र केन्द्र बनाए गए हैं। जिला चिकित्सालय सुकमा सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गादीरास, केरलापाल, बुड़दी, कुकानार, पुसपाल, मरईगुड़ा, चिन्तागुफा, चिन्तलनार, गोरली, उप स्वास्थ्य केन्द्र गोंगला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छिन्दगढ़, कोण्टा, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय सुकमा, जनपद माध्यमिक शाला छिन्दगढ़, कुकानार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जनपद, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय तोंगपाल, पोटाकेबिन पाकेला, आरएमएसए कोण्टा, दोरनापाल नागलगुंडा, पोटाकेबिन पोलमपल्ली एवं प्राथमिक शाला कांकेरलंका में टीका लगवा सकते हैं।
अब तक 2276 युवाओं ने लगवाया है कोविड का टीका
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सीबीपी बन्सोड़ ने बताया कि जिले में 02 मई से 18 से 44 आयु वर्ष के युवाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक 2276 युवाओं ने टीका का पहला डोज लगवा लिया है। 18 से 44 आयु वर्ष के टीकाकरण हेतु जिले में विगत दिवस 3000 डोज प्राप्त हुए हैं। सभी चिन्हित टीकाकरण केन्द्रों में सभी वर्ग के टीकाकरण के लिए पृथक से कक्ष सहित समुचित व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों में टीकाकरण के हितग्राहियों के पंजीयन की व्यवस्था भी है। अन्त्योदय और बी.पी.एल. श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा ,जबकि ए.पी.एल. श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आई.डी. जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम का करें सहयोग, अवश्य लगवाएं टीका
डाॅ बन्सोड़ ने आम जन से टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड का टीका का पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे कोेरोना संक्रमण से शत प्रतिशत बचाव होता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिस किसी क्षेत्र में टीकाकरण के लिए जाती है, तो उनका सहयोग करें। टीकाकरण करवाएं इसमें आपकी ही भलाई है।