प्रांतीय वॉच

उत्साह से लगवाया अंजली एवं संध्या ने कोविड का पहला टीका

Share this
  • पूरा परिवार हुआ कोविड संक्रमण से सुरक्षित
  • टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ शासन का किया आभार व्यक्त
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पूरे राज्य में बारी-बारी से सभी आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ होने से युवाओं में खासा उत्साह है। आज सुकमा जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र में सुकमा निवासी कुमारी अंजली एवं संध्या ने कोविड का पहला डोज लगवाया। अंजली एवं संध्या ने कहा कि कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण के शुभारंभ से ही वे कोविड टीका लगवाने का इंतजार कर रहे थे। जब शासन द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रारंभ किया गया तब वे बहुत उत्साहित हुए। आज वे दोनों अपने माता पिता के साथ कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने आयी थी। अब वे खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है और उन्हें कोविड टिके के दूसरे डोज का इंतजार है। दोनों ने कहा कि वे अपने सभी मित्रों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगी। उनके पिता श्री ताराचंद टावरी ने बताया कि वेे पूर्व में ही कोविड टीका लगवा चुके हैं और आज अपनी बेटियों के कहने पर धर्मपत्नी श्रीमती संगीता टावरी और दोनों बेटियों का टीकाकरण करवाने आए।
उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी वर्ग के व्यक्तियों को समान प्राथमिकता से टीकाकरण किए जाने को एक सफल कदम बताते हुए कहा कि इससे सम्पूर्ण राज्य के लोगों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी और कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं होगा। अंजली और संध्या के साथ ही उनकी माता जी ने भी आज कोविड का पहला टीका लगवाया। टीका लगवाने के आधे घंटे बाद तक सभी निगरानी कक्ष में रहे। श्रीमती संगीता टावरी ने कहा कि पूरे परिवार को आज कोविड का टीका लग गया, जिससे उन्हें संक्रमण का खतरा कम हो गया है। हालांकि अब भी वे घर से बाहर नहीं निकलेंगी और हमेशा मास्क का उपयोग करेंगी, बार-बार साबुन से हाथ धोएंगी। इसके साथ ही अपनी दोनों बिटियों को भी शासन द्वारा जारी कोविड निर्देशों का पालन करने को कहेंगी। श्री टावरी एवं उनके परिवार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश शासन के प्रति आभार जताते हुए प्रदेश तथा जिले में तीव्र गति से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के लिए धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में 02 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्ड धारी परिवार के पात्र हितग्राहियों को कोविड टीका लगाया जा रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *