(पांडुका / नवापारा / राजिम ) महेंद्र सिंह ठाकुर | रायपुर जिला पँचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने जिला में वैक्सीनेशन के सबंध में जानकारी लेने के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए युवाओं और ग्रामीणों को बिना डर भय के लगवाने की अपील की । श्रीमती साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गरीबी रेखा के अंत्योदय परिवार को टीका लगाने का निर्णय उनकी गांव,गरीब व मजदूर ,किसान के प्रति जनसेवा को चरितार्थ करता है।उन्होने कहा कि कोरोना वायरस पुरे देश में व्यापक रूप ले चुका है, जिसके चपेट में बहुत सारे लेाग आकर अपनी जान गवा रहे है जंहा हमें एकजुट रहकर इस महामारी से लडने की आवश्यकता है ।श्रीमती साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सीन खरीदकर अपने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक लेागो को टीकाकरण करने का सराहनीय फैसला लिया है जो प्रदेश की जनता के लिए एक बहुत बडी राहत साबित होगी।इस वैश्विक महामारी को रोकने का टीकाकरण एक कारगर उपाय है इस टीकाकरण से छत्तीसगढ में कोरोना वायरस को खत्म करने यह प्रयास निश्चित ही लाभदायक साबित होगा। श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा कि वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित है किसी प्रकार की घबराने व चिंता करने जरूरत नहीं है। यहां यह बताना आवश्यक है हर जनप्रतिनिधि ऐसी अपील आम जनता से अवश्य करें यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि अफवाह और नासमझी के कारण प्रशासनिक अमले को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। और यह वैज्ञानिक तथ्य भी है अगर हमारे अंदर किसी विषय वस्तु के लिए नकारात्मक भावना अंदर तक पैठकर गई तो उसका उपयोग या संपर्क में आने पर वैसे ही प्रतिक्रिया मानव शरीर मे होने लगती है इससे बचना होगा 21वीं सदी में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है हमारे देश में जागरूकता की कमी की वजह से जीवनरक्षक दवाइयों में सरकारी अमले को सफाई देने के साथ सार्वजनिक प्रदर्शन भी करना पड़ता है जैसे कुछ वर्षों पूर्व पोलियो ड्रॉप के बारे में अफवाह फैलाई गई थी और स्वास्थ्य अमले को पहले स्वयं उस की बूंद पीकर बतानी पड़ती थी सब सुरक्षित है, लेकिन यह तो वैक्सीन है करोड़ों लोगों ने लगाया है यही विटनेस है और तो कुछ नहीं किया जा सकता, इस वैक्सीन के संबंध में पांडुका नवापारा राजिमऔर रायपुर क्षेत्र से भी छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर के पास लोगों के जिज्ञासा भरे फोन आते हैं जिसमें उनको बताया जाता है हमने स्वयं इसको लगवाया है इससे कोई परेशानी नहीं है आप बेखौफ होकर इसे लगवाएं मन में भ्रांति ना पाले। छत्तीसगढ़ वाच परिवार पूरे प्रदेश वासियों से अपील करता है भीषण करो ना काल में आप और आपके परिवार के सुरक्षा के लिए सरकारी नियमानुसार वैक्सीन जरूर लगवाएं तभी करोना को हरा पाएंगे |