नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : साथी संस्था के तत्वाधान में ऑक्सफैम इंडिया द्वारा महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कोरोना से बचाव एवं संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु 150 सेट सुरक्षा किट प्रदाय किया गया। कोरोना के संक्रमण के रोकथाम हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में राशन वितरण, कोविड टीकाकरण और जांच तथा टीकाकरण में शामिल है। इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साथी संस्था, कुम्हारपारा कोंडागांव द्वारा ऑक्सफैम इंडिया एनजीओ के सहयोग से 150 सुरक्षा किट जिसमे एन-95 मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स, हैंडवाश और फेस शील्ड आज जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय को साथी संस्था से श्री भूपेश तिवारी एवं विभाग की ओर से श्री रविकांत, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी की उपस्थिति में प्रदाय किया गया। संकट की इस घड़ी में साथी संस्था का सहयोग अमूल्य है।
- ← देसी जुगाड़ से ट्राली बनाकर बच्चे कर रहे है धान की ढुलाई
- ‘ऑन द स्पॉट’ सड़क पर घूमने वालों का भी कोरोना जाच….! →