आफताब आलम/बलरामपुर : जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्याम धावड़े ने लॉकडाउन लगाया है साथ ही संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बेवजह घूमने वालों पर कड़ाई की जाए। बलरामपुर एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस विभाग एवं यातायात विभाग कि संयुक्त टीम के द्वारा जिला मुख्यालय के चौक चौराहों सड़कों पर अनावश्यक बेवजह घूमने वालों पर कड़ाई की जा रही है और जुर्माना भी लगाया जा रहा हैl जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं और अनावश्यक रोड पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसे लोग कोरोना को न्यौता दे रहे हैं साथ ही कुछ लोग बिना मास्क पहने हुए भी घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन कि सख्ती, बढ़ते महामारी में लॉक डाउन का पालन नही करने वालो पर लगाया जा रहा जुर्माना
