अक्कू रिजवी/कांकेर : ज़िला के मुख्यालय काँकेर में आज प्रशासन ने एक नया कदम उठाते हुए थाने के सामने ही चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले लोगों को रोककर उनकी कोरोना जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा करानी शुरू कर दी जिनकी रिपोर्ट शाम तक आ जाएगी। इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि को जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार से ऐसा आदेश आया है कि सड़कों पर बिना काम घूमने वाले भी कोरोनावायरस का संक्रमण फैला सकते हैं। इस हेतु सड़क पर घूमने वालों की कोरोनावायरस की जांच आवश्यक हो गई है। अब कोरोना गांवों में फैल रहा है। इसलिए गांव से शहर आने वालों की जांच भी अति आवश्यक हो गई है ।तभी इस पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा इस बीच संजय नगर वार्ड में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र इस मोहल्ले में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं तथा मोहल्ले वासियों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है ताकि एक एक व्यक्ति की कोरोनावायरस जांच की जा सके और यदि कोई संक्रमित हो तो वह घर से बाहर संक्रमण ना फैला सके।
- ← कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा हेतु आगे आयी ‘‘साथी’’ संस्था
- अलबेला पारा के मंदिर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ →