( दुर्ग /भिलाई ब्यूरो)तापस सन्याल l दुर्ग पुलिस फेसबुक के माध्यम से आज शनिवार को अतिथि के रूप में प्रस्तुत हुए जिले के एडीएम बी बी पंच भाई जिन्होंने कोविड-19फेस वन फेस 2 के संबंध में बातें शेयर की एडीएम कहते हैं कि पिछले वर्ष मार्च माह में एक को पॉजिटिव मिलने के बाद 22 मार्च से जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के साथ मीटिंग कर जिले में लॉकडाउन लगाया गया था इसी तरह इस वर्ष भी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल से 19 अप्रैल से 26 अप्रैल 26 अप्रैल से 17 मई तक जिले में लॉकडाउन किया गया है कोविड-19 संख्या को या कोविड-19 के लिए एकमात्र लॉक डॉन ही उपाय चेन को तोड़ने वह पॉजिटिव संख्या को कम करने के लिए एडीएम कहते हैं कि हमने जिले में सब्जी मंडी वह भीड़ – भाड़ टोटल लॉकडाउन किए हैं अभी वर्तमान में गली मोहल्ले में राशन दुकान खुले हैं साथ ही साथ वेंडरों का वह सेल्समैन का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है नेगेटिव रहने पर वह दुकान में यह सेल्समैन का काम कर सकते हैं एडीएम सर फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जनमानस के प्रश्नों के उत्तर भी दे रहे थे आप सोशल डिस्टेंस का पालन करें मुंह में मार्क्स लगाएं साबुन यस रिटेलर का उपयोग करें आज जिले में सरकारी प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर 35 हॉस्पिटल है अनावश्यक घर से बाहर ना निकले लॉक डाउन का पालन करेंंl
- ← गरियाबंद मे 18 प्लस का वैक्सिनेशन आज से प्रारंभ, जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने की ये अपील
- वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित किसी प्रकार की घबराने की कोई बात नही 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को निशुल्क टीकाकरण भूपेश सरकार का आभार :- लक्ष्मी साहू →