(राजिम ब्यूरो ) महेंद्र सिंह ठाकुर | जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को लगाए जा रहे टीकाकरण अभियान के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ करने की माँग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अनावश्यक रूप से भीड़ जमा होने की आशंका है और संक्रमण का प्रसार भी इससे संभावित है। आज केंद्र सरकार द्वारा राज्य को साढ़े तीन लाख कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है उसे ब्लॉक स्तर पर सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ही सीमित न रखी जाए बल्कि गाँव-गाँव में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को भी उपलब्ध कराएं जिससे कम समय में अधिकतम लोगों को टीकाकरण अभियान का लाभ मिल सके |
- ← वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित किसी प्रकार की घबराने की कोई बात नही 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को निशुल्क टीकाकरण भूपेश सरकार का आभार :- लक्ष्मी साहू
- मां की जरूरत घर से ज्यादा समाज को : डॉ. जया साहू →