प्रांतीय वॉच

”धृतराष्ट्र बना आबकारी विभाग”, पुलिस धड़ाधड़ पकड़ रही उड़ीसा शराब

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ के उड़ीसा सीमा से लगे महासमुन्द जिले में इन दिनों पुलिस काफी सक्रियता से उड़ीसा के शराब , गांजे , कफ सिरफ सहित तम्बाखू युक्त मादक पदार्थो को बड़ी मात्रा में पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है वही महासमुन्द आबकारी विभाग द्वारा लॉक डाउन के महीनेभर में भी शराब पकड़ने के एक भी कार्यवाही के मामले सामने नही आये है । क्या आबकारी विभाग के अधिकारी कोरोना काल मे लॉक डाउन का पालन करते हुए वर्क टू होम के तर्ज पर कार्य कर रहे है या आबकारी अमला पूरी तरह से इन शराब तस्करों से मिलीभगत कर कार्यवाही न करने का प्रण ले चुके है ।

*टेमरी बार्डर पर लगा है आबकारी जांच चौकी – बागबाहरा ब्लॉक के अंतिम छोर टेमरी बार्डर पर आबकारी विभाग के द्वारा जांच चौकी का निर्माण कर उड़ीसा से आने वसले गाड़ियों का जांच किया जाता है ताकि ओडिसा के शराब को बार्डर में ही पकड़ा जा सके इसके लिए इस जांच चौकी पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड सहित आबकारी के अधिकारी भी ड्यूटी बजाते है लेकिन अब तक इन आबकारी अमला को शराब तस्करी के एक भी मामले पकड़ने में सफलता नही मिली है आखिर क्या कारण है कि आबकारी अमला शराब तस्करी रोकने में फैल है वही टेमरी बार्डर से 20 किमी दूर बागबाहरा थाना एवम 9 किमी दूर कोमाखान थाना के पुलिस द्वारा हर दूसरे दिन ओडिसा से लेकर आ रहे शराब तस्करों को पकड़ने की खबर सामने आती है ।

बागबाहरा एवं कोमाखान थाना में आबकारी कार्यवाही – लॉक डाऊन भर में बागबाहरा थाना एवं कोमाखान थाना द्वारा लगातार उड़ीसा से शराब तस्करी करने वाले दर्जनों लोगों को पकड़ा है बतादे की इन शराब तस्करी करने वालो से लाखों रुपये की बड़ी बड़ी गाड़िया समेत शराब की खेप पकड़ी जा रही है । ऐसा लग रहा है मानो बागबाहरा थाना एवं कोमाखान थाना के बीच शराब पकड़ने की एक प्रतिस्पर्धा चल जिसमे तू डाल – डाल तो मैं पात – पात वाली कहावतें चरितार्थ हो रही है । ऐसे में आबकारी विभाग की सुस्ती आबकारी अमला पर सवालिया निशान खड़े कर रही है ।

टेमरी बार्डर पर तैनात आबकारी अधिकारी इरफान अली से सीधी बातचीत 

1.सवाल –. लॉक डाउन के समय टेमरी बार्डर पर आबकारी विभाग द्वारा कितनी कार्यवाही की गई ।

जवाब – बागबाहरा आबकारी प्रभारी ही जानकारी दे पाएंगे ।

2. सवाल – टेमरी बार्डर पर आप तैनात है और जानकारी मेडम कैसे देंगे ?

जवाब – देखिए 2 कार्यवाही आबकारी द्वारा किया गया है जो कि अप्रैल के अंत मे एवं मई माह के पहले सप्ताह में किया गया बाकी टोटल तो बहुत सारे मामले है ।

3.सवाल – क्या कारण है कि आबकारी विभाग द्वारा सहराब के मामले में कार्यवाही नही किया जा रहा वही पुलिस विभाग धड़ल्ले से कार्यवाही कर रहा है ।

जवाब – ये सारी बाते प्रभारी लोग ही बता पाएंगे ।

4 .सवाल – कोमाखान पुलिस द्वारा टेमरी नाका पर ही शराब तस्करी करने वालो को पकड़ा जा रहा है लेकिन आपके विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा ।

जवाब – इनका जवाब तो प्रभारी लोग ही देंगे । हमारे साथ साथ थाना के स्टाफ भी रहते है थाना स्टाफ की संख्या ज्यादा रहती है जिसके कारण वे प्रभावी रहते है ।

5 सवाल – ऐसा तो नही की आबकारी कार्यवाही करती है और वाहवाही पुलिस विभाग लूट रहा है ।

जवाब – हमारे स्टाफ वाले ही पकड़ते है सहयोग में सब खड़े रहते है । पुलिस वाले 24 घंटे रहते है पास में उनका थाना भी है जल्दी से केस बना देते है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *