प्रांतीय वॉच

अलबेला पारा के मंदिर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़

Share this
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर के बाहरी मोहल्ले अलबेला पारा में गत रात्रि किसी अज्ञात शरारती तत्व द्वारा तालाब के किनारे स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की गई है जिसमें कांच की बनी वस्तुएं सभी टूट गई हैं तथा मूर्ति एवं अन्य सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ है यही नहीं मंदिर से लगे हुए पीपल वृक्ष के नीचे जो पुरानी मूर्तियां थीं उन्हें भी इधर उधर फेंक दिया गया है।  कल रात्रि कांकेर में वर्षा हो रही थी इसलिए मंदिर में क्या हो रहा है इसकी किसी को आहट भी नहीं आई और सवेरे नियमित रूप से पूजा करने आए लोगों ने जब मंदिर में प्रवेश किया तब पता चला कि रात में यहां किसी शरारती अज्ञात तत्व ने तोड़फोड़ कर दी है। मोहल्ले वासियों ने पुलिस तथा प्रशासन को वारदात की खबर दे दी है और आशा की जाती है कि शरारती अपराधी शीघ्र पकड़ा जाएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *