प्रांतीय वॉच

टाउनशिप व संयंत्र में बीएसपी द्वारा कोविड बचाव हेतु किये जा रहे हैं निरन्तर प्रयास

Share this
तापस सन्याल/भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड से बचाव हेतु निरन्तर प्रयास कर रहा है। संयंत्र के भीतर विभिन्न विभागों में सेनेटाइजेशन व फाॅगिंग का कार्य निरन्तर जारी है। शाॅप फ्लोर के पुलपिट, क्रेन व अन्य कार्यस्थलों को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शाॅप फ्लोर में फाॅगिंग भी जारी है। इसके साथ ही कार्मिकों को सेनेटाइजर, साबुन व मास्क तथा आवश्यकता अनुरूप हैंड ग्लोब्स प्रदान किये जा रहे है। इन प्रयासों के मध्य विभिन्न कार्यालयों को भी नियमित रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है। जिससे कार्यस्थल को सुरक्षित बनाया जा सके। कोविड से बचाव हेतु संयंत्र के भीतर सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सेनेटाइजेशन व फाॅगिंग का कार्य किया जा रहा है तथा सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संयंत्र के भीतर सेनेटाइजर, साबुन व मास्क तथा आवश्यकता अनुरूप हैंड ग्लव्स का वितरण कर रहा है।
प्लांट में कोविड से बचाव के प्रयास
संयंत्र के भीतर कोविड से बचाव हेतु प्रवेश द्वार पर पाली के आने-जाने के समय माइक से बचाव के उपायों को प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही संयंत्र के भीतर मोबाइल वैन से भी कोविड से बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संयंत्र ने अप्रेल 2021 माह में 2215 लीटर हैंड सेनेटाइजर, 9315 नग फेस मास्क, 694 लीटर लिक्विड साबुन तथा पुलपिट आपरेटर्स के लिए 212 नग विशेष प्रकार के डाटेड हैंड ग्लव्स का वितरण किया है। इसके साथ ही प्रमुख विभागों में सेनेटाइजिंग कार्याे को सघन बनाने हेतु 10 नग पोर्टेबल आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन उपलब्ध कराया है। संयंत्र के भीतर विभिन्न विभागों के 180 चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *