- बढ़ते कोरोना को लेकर कांग्रेस सरकार नहीं है चिन्तित : महेश कश्यप
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मैनपुर मंडल के कार्यकताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने अपने बूथ स्तर पर ग्राम पंचायतो में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए कोरोना से बिगड़ते हालात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया है इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल से स्तीफा की मांग किया है, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम हरदीभाटा में महामहिम राज्यपाल के नाम पंचायत में एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन सौंपते भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात, लॉक डाउन के कारण आयी समस्याये, दवाओं और बिस्तरों की अनुपलब्धता, मौतों के लगातार बढ़ते आंकड़े एवं राशन एवं दवा जैसे जरूरी वस्तुओं की हो रही कालाबाजारी, तथा वैक्सीनेशन में पूरी तरह से असफल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्तीफे कीमांग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मैनपुर मंडल के आश्रित पंचायत हरदीभाटा में ग्राम पंचायत सचिव को माननीय राज्यपाल महोदया के नाम से ज्ञापन सौंपा गया । उन्होने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और जिसे लेकर हमारे प्रदेश के मुखिया संजीदा नही है अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का आलम है ईलाज व दवाओं के आभाव में लोग मर रहें है और तो और वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियां भी कांग्रेस की सरकार दूर नही कर पा रही इसलिए भाजपा कार्यकर्त्ता सीएम भूपेश बघेल से इस्तीफा की मांग करते हैं इस मौके पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मैनपुर मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप ,उपाध्यक्ष उपेंद्र साहू ,मंत्री निर्मलकर सह मीडिया प्रभारी सुनील पटेल, विशेष आमंत्रित सदस्य दुष्यंत पटेल उपस्थित रहे