कडपा : आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में एक दर्दनाक हादसा होने से 10 मजदूरों की जान चली जाने की आशंका जताई जा रही है, जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी दुःख प्रकट करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. मामला कडपा जिले के मामिलपल्ले गांव का है जहां शनिवार सुबह एक पत्थर की खान में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आकर दस मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना के वक्त वहां पर चालीस करीब मजदूर मौजूद थे. इस घटना के तुरंत बाद ही प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है. मामिलपल्ले गांव की खदान में हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री YS जगन मोहन रेड्डी ने भी अपना दुःख प्रकट किया और खान में हुए ब्लास्ट के पीछे के संभावित कारणों को जानने के लिए जांच का आदेश दे दिया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं. इस घटना पर आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
बड़ी खबर : चूने की खान में ब्लास्ट, 10 मजदूरों की मौत की आशंका, प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का कार्य शुरू, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुःख

