- कोविड मरीजों के गुणवत्ता पूर्ण इलाज के जिला प्रशासन ने और बढ़ाया एक क़दम आगे
- कलेक्टर ने शीघ्र आवश्यक तैयारी के लिए किया नोडल अधिकारी नियुक्त
जांजगीर-चापा : ज़िले के कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण इलाज की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर मड़वा पावर प्लांट के सांस्कृतिक भवन में 100 बेड का सौ फीसदी मेडिकल आक्सीजन युक्त बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने इस केयर सेंटर की तैयारी यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के गुणवत्ता पूर्ण उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इस कड़ी में मड़वा पावर प्लांट के सांस्कृतिक भवन में शत प्रतिशत ऑक्सीजन युक्त – 100 बेड वाले हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है।
कलेक्टर ने निर्माणाधीन कोविड केयर हॉस्पिटल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने केयर सेंटर में पेयजल व्यवस्था, मरीजों के भोजन व्यवस्था, प्रवेश द्वार, पार्किंग, ऑक्सीजन व्यवस्था, भण्डार कक्ष, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के स्टाफ रूम, विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में मड़वा पावर प्लांट के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि 5 दिनों के भीतर हॉस्पिटल पूर्ण रूप से तैयार कर लें, ताकि मरीजों को इसका लाभ शीघ्र मिल सके।
कलेक्टर ने निर्माण कार्य की सतत निगरानी एवं आवश्यक सहयोग के लिए उपसंचालक योजना एवं साख्यिकी श्रीमती पायल पांडे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा हॉस्पिटल निर्माण में सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में प्लांट के प्रबंधकों का सहयोग करें। ताकि नियत समय में निर्माण कार्य पूरा हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे, डीपीएम सुश्री विभा टोप्पो सहित मड़वा पावर प्लांट के प्रबंधक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।