बिलासपुर: 18+ वैक्सीनेशन पर राज्य सरकार के रोक लगाने के मामले में हाईकोर्ट के फटकार के बाद अब विपक्ष ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि, सरकार को न्यायालय के आदेश के अनुसार तत्काल कार्रवाई करते हुए वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन को लेकर जिस तरह राजनीति की गई है, कभी केंद्र के ऊपर आरोप कभी वैक्सीन कंपनी पर सवाल ये ठीक नहीं है। यही नहीं सरकार ने जिस तरह वैक्सीनेशन को लेकर क्राइटेरिया तय किया, वो WHO और केंद्रीय कोविड गाइडलाइन का भी उलंघन है। इसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने आगे कहा कि तेजी से कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है। रोजाना 14 से 15 हजार मामले सामने आ रहे हैं। 200 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। ऐसे समय में जब वैक्सीनेशन ही एक उपाय है, तब सरकार वैक्सीनेशन बंद करके बैठी है। सरकार की नियत ही ऐसी रही है कि आम आम लोग प्रभावित हुए हैं, लोगों के साथ खिलवाड़ किया गया है। अब सरकार को हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार तत्काल तेजी से वैक्सीनेशन का काम शुरू करना चाहिए।
गौरतलब है कि 18+ के वैक्सीनेशन में आरक्षण मामले पर सुनवाई के दौरान आज हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की तरफ से 18+ वैक्सीनेशन पर लगाई गई रोक पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की अब सरकार की इस मुद्दे पर कोई भी बहानेबाजी नहीं चलेगी। कोर्ट ने कहा की राज्य सरकार मौजूदा स्तिथि में वैक्सीनेशन पर रोक नहीं लगा सकती है।