अक्कू रिजवी/कांकेर : जिला कांकेर में कुछ दुकानदारों द्वारा किराना तथा अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी करने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर चंदन कुमार साहब ने इस पर नियंत्रण एवं निगरानी हेतु विधिवत एक टीम गठित कर दी है। जिस में 5 सदस्य होंगे:–
विमल सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी
जीवन लाल कँवर निरीक्षक नापतोल
सुश्री सुनीता देवांगन खाद्य निरीक्षक
महेंद्र श्याम कार्तिक सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका कांकेर
निश्चय भट्ट राजस्व निरीक्षक जिला कार्यालय कांकेर
उपर्युक्त पांचों अधिकारियों की टीम को कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिया है कि शहर में चल रही कालाबाजारी की जानकारी प्राप्त करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यापारी निर्धारित मूल्य से अधिक किसी से न ले सके। दुकानों में मूल्य सूची अनिवार्य है । मूल्य सूची का न होना भी दंडनीय अपराध है। यह टीम सभी दुकानों में जाकर आवश्यक जानकारियां प्राप्त करेगी तथा अपनी रिपोर्ट अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एस पी वैद्य को अपने अभिमत के साथ प्रस्तुत करेगी। जिस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी उचित वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
ख़बर का असर : कांकेर में कालाबाज़ारी पर रोकथाम हेतु टीम गठित
