कमलेष रजक/अर्जुनी : भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोनाटार मैं पिछले कई वर्षों से यहां अवैध शराब बेचने व पिलाने का गोरखधंधा चल रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राज्य सरकार द्वारा लाक डाउन करने के बाद शराब भट्टी के बंद होने से यहां शराब बेचने वाले कोचिया अब महुआ शराब बेच रहे है। गांव में बिक रही अवैध कच्ची शराब समाज में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रही हैं। लॉकडाउन के बावजूद खुलेआम शराबी को शराब परोसा जा रहा है कच्ची शराब पीने के लिए आसपास के गांवों से भी शराबी पहुंच रहे हैं जो खुले तौर पर कोरोना संक्रमण को न्योता दे रहे हैं। शराब बेचने में संलिप्त कोचिया को गांव की माहौल दूषित भी हो जाए तो उसे कोई लेना देना नहीं है वह तो पैसे कमाने के चक्कर में इतने चूर हो गए हैं कि उन्हें अबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन का भी भय नहीं दिख रहा है। लोगों के मन में यह प्रश्न चुभ रहा है कि वह आखिरकार किसके संरक्षण में खुलेआम लॉकडाउन में भी शराब परोस कर संक्रमण को न्योता दे रहे हैं और उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टोनाटार में बगबुडवा तालाब के पास एक व्यक्ति के द्वारा पिछले कई वर्षों से अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं इनके द्वारा खुलेआम अवैध शराब बिक्री कर गांव के माहौल को खराब करने में तुले हुए हैं। इसके बावजूद आज तक उक्त व्यक्ति के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके चलते ही उनके हौसले आज इतने बुलंद है कि वह लॉकडाउन में भी खुलेआम कच्ची महुआ शराब शराबियों को परोसा जा रहा है। शराब बेचकर उक्त व्यक्ति आज इतने मालामाल हो गए हैं कि वह आलीशान मकान भी बना लिए हैं। इसी तरह पंचायत के एक प्रतिनिधि भी सलिप्त है जो काफी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लाकर उसे बेचकर मालामाल हो रहे है। बताया जा रहा है कि अभी लाक डाउन में कच्ची महुआ शराब को पाव मे 120 रुपए से लेकर150 रुपये तक बेच रहे हैं। आस-पास के गांव नवागांव पुरैना अर्जुनी से शराब पीने के शौकीन यहां शराब पीने आते हैं। ऐसा भी नहीं है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को ना हो किंतु जानकारी के बावजूद भी अवैध शराब की बिक्री पर लगाम न कसने से आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में खड़ी होती दिखाई दे रही हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस पर अंकुश लगाने की मांग शासन प्रशासन से की है।इस संबंध में भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव ने कहा कि नाम बताइए जो शराब बेच रहे हैं उस पर तुरंत करवाई किया जाएगा।