प्रांतीय वॉच

पार्षद यासीन मेमन ने जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण कर पेश की मानवता की मिसाल

Share this
प्रकाश नाग/केशकाल :  कोरोना महामारी  के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोंडागांव जिला समेत छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की भयावह स्थिति है, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लगाए गए लॉकडाउन के कारण गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को रोजगार को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए इन दिनों केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद यासीन मेमन द्वारा अपने वार्ड के जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया एवं कोरोना से बचने के उपाय बताए हैं।
इस विषय पर पार्षद यासीन मेमन बताया पिछले लॉकडाउन में भी हमने वार्ड के जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया था। इसी क्रम में इस बार भी लॉक डाउन के मद्देनजर हमने अपने वार्ड के जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उन्हें दैनिक जीवन मे उपयोग किये जाने वाली राशन सामग्री यानी चावल, दाल, तेल, सोयाबीन बड़ी, आलू, सहित मसाला का वितरण किया साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया है। पार्षद मेमन ने कहा कि जब तक लॉक डाउन लगा रहता है तब तक हमारी यह जनसेवा जारी रहेगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *