नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन की कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई है। बता दें कि छोटा राजन को पिछले दिनों कोविड संक्रमण से इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छोटा राजन को तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान कोरोना हो गया था। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था। कई दिनों तक उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
Breaking News: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद AIIMS में था भर्ती
