- थाना कुटरू, जांगल एवं कैम्प जैगुर की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान किया ध्वस्त
समैया पागे/बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 06.05.2021 को थाना कुटरू, थाना जांगला एवं कैम्प जैगुर 4थी वाहिनी छसबल की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर दरभा एवं जैगुर की ओर निकली थी अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा दरभा के जंगलों में 01 एवं जैगुर के जंगल से 02 माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया गया ।