प्रांतीय वॉच

राजपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से समूचे जिले को मिलेगा लाभ : सुनील सिंह

Share this

आफताब आलम/बलरामपुर : कोरोनावायरस संक्रमण के इस दौर में जब संक्रमण से कई परिवार तबाह हो चुके हैं, ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे पीड़ितों के बेहतर इलाज और कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा संभाग में राजपुर जनपद में भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण स्वीकृति प्रदान करने कराया है, ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होने से राजपुर जनपद के अलावा बलरामपुर जिले के सभी जनपदों को लाभ मिलेगा। जिस हेतु राजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पत्र भेजकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश सोनी, एवं ब्लॉक महामंत्री नीरज तिवारी द्वारा संयुक्त रुप से हस्ताक्षरित पत्र में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से आगे यह निवेदन किया गया है कि राजपुर जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है तथा कोविड-19 नियंत्रण हेतु भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है, परंतु आपके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा प्रदेश के कई जनपद क्षेत्रों को चिकित्सीय सामग्री उपलब्ध कराई गई है, जो मानवता के लिए आप की ओर से की जा रही बड़ी मदद है, ताकि कोविड पर विजय पाया जा सके। राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी वेंटीलेटर, ईसीजी मॉनिटर,मल्टीपैरामीटर, सीबीसी ब्लड रोटेटर, एक्सरे रीडर, नेबुलाइजर, डिजिटल एक्सरे मशीन, बायलेस एनेस्थशिया मशीन, सहित वार्ड कंट्रोल 02 फ्लो सेटअप जैसे आवश्यक सामग्री की निहायत व तत्काल आवश्यकता है ताकि क्षेत्र के ग्रामीण जनों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके और क्षेत्र में रफ्तार से बढ़ती कोविड-19 पर भी नियंत्रण पाया जा सके।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में कहा है की प्रदेश में 2 माह का खाद्यान्न प्रदेशभर के राशन कार्ड धारियों को दिए जाने से आम लोगों को विशेष राहत मिली है जिसके लिए भी खाद्य मंत्री व प्रदेश की सरकार धन्यवाद के पात्र हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *