अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जन सहयोग समाज सेवी संगठन कांकेर द्वारा हाल ही में सुखा राशन बांटकर गरीबों को प्रोत्साहित किया गया इसके पश्चात आज दिनांक 6.5.2021 को घड़ी चौक से लेकर सेन चौक तक एवं पुलिस थाना के सामने ज्ञानी ढाबा के सामने तथा बरदे भाटा चौक पर उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं नगरपालिका के कर्मचारियों व वन कर्मियों को गमछा एवं रुमाल वह मट्ठा देकर कोरोना कॉल में सड़क पर खड़े होकर चिलचिलाती धूप में अपनी सेवाएं दे रहे लोगों की हौसला अफजाई की गई है चुकी पुलिसकर्मी भी फ्रंटलाइन वारियर्स है इन्हें भी कोरोना का खतरा बना रहता है इसलिए सामाजिक संस्था ने इनके सम्मान का बीड़ा उठाया है इस परिपेक्ष्य मे आगे स्वास्थ्य कर्मी एवं सफाई कर्मी लोगो का भी इसी प्रकार सम्मान किया जाएगा इसलिए कि यह लोग जान जोखिम में डालकर मानवता की सेवा में लगे हुए हैं आज के इस अभियान में उक्त जन सेवक समाज सेवी संगठन के प्रमुख अजय पप्पू मोटवानी एवं समाजसेवी संजय मंनशानी जितेंद्र प्रताप देव करण नेताम विकास चौरसिया शामिल थे
कोरोना लॉकडाउन में सड़कों पर सेवा देने वाले पुलिसकर्मी, नगरपालिका, तथा वन विभाग के कर्मचारियों को गमछा, रूमाल एवं मट्ठा देकर हौसला अफज़ाई
