जानिसार अख्तर/लखनपुर : मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा मुख्य मार्ग अमगसी मोड़ के समीप 6 मई दिन गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे पंडरी डाड़ से अंबिकापुर की ओर जा रहे स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। कार में सवार दो युवक हुआ घायल एक युवक का जिला अस्पताल मैं उपचार जारी ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर पंडरी डाड़ निवासी नितिन उर्फ छोटू अपने साथी बलवीर के साथ कार क्रमांक सीजी 10 EQ 0004 में आज सुबह अंबिकापुर किसी कार्य से जा रहा थे इसी दौरान नवापारा मुख्य मार्ग अमगसी मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी कार में सवार बलवीर को गंभीर चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है तो वही नितिन उर्फ छोटू को चोटें आई है जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है
नवापारा अंमगसी मोड के समीप कार अनियंत्रित होकर पलटी, 2 युवक घायल
