- आवारागर्दी तथा भीड़ के खिलाफ़ कांकेर में पुलिस व्यवस्था सख्त हुई 24 घंटे रहेगी ड्यूटी
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर के पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे साहब ने इस प्रतिनिधि को एक मुलाकात में बताया कि उनके द्वारा कांकेर शहर में बिना काम इधर उधर घूमने तथा मोटरसाइकिल दौड़ाने साथ ही कहीं भी अनावश्यक भीड़ लगाने के खिलाफ़ पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है और नियम तोड़ने वालों पर कड़ाई से पेश आने के आदेश दे दिए गए हैं । प्रमुख चौराहों तथा सड़कों पर रात दिन गश्त बढ़ा दी गई है और बिना मास्क वालों से बिना किसी मुरव्वत के तत्काल ही जुर्माने की रकम वसूल की जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने हेतु जो कुछ भी ज़रूरी होगा वह किया जाएगा नागरिकों को भी चाहिए कि पुलिस को उसका कर्तव्य निभाने में अपनी ओर से सहयोग करें तथा लॉकडाउन के नियमों का स्वयं होकर पालन करें। जहां तक बने घर में रहें और बाहर तभी निकलें जब ज़रूरी काम हो। मास्क का प्रयोग करें तथा परिचय पत्र जेब में रखें।