तापस सन्याल/भिलाई : स्पीक ऑफ वैक्सीन दो के तहत केंद्र सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ को टीका वैक्सीन दिया जाए l 5000000 वैक्सीन देना था लेकिन प्रदेश को डेढ़ लाख दिए हैं कृपा करके ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन दें जिससे हम 18 साल से 44 साल के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगा सके हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुफ्त में वैक्सीन लगाने वादा किया है मगर वैक्सीन केंद्र से पूरी अब तक नहीं पहुंच पाई इसके विरोध में मिनी भारत भिलाई विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव व महापौर ने आवाज बुलंद करते हुए प्रदेश के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप घर में बैठकर विरोध प्रकट करते हैं तो कम से कम जिस प्रदेश में रहते हैं उस प्रदेश में व्यक्ति के बारे अपने इसके लिए आवाज क्यों नहीं उठाते छत्तीसगढ़ NSUI के हमारे साथियों की इस मुहिम का समर्थन करता हूँ। मोदी सरकार अपने फर्जी घोषणाओं और बेतुके बयानों से इतर वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने पर जोर दे। यह हमारा अधिकार है!
स्पीक ऑफ वैक्सीन दे केंद्र : विधायक,महापौर
