पुलस्त शर्मा/मैनपुर : वर्तमान में बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से देवभोग तक लोड शैडिंग के नाम पर विद्युत कटौती से आम जनता के साथ कोरोना से पीड़ित मरीज परेशान और त्रस्त हैं लगता है कांग्रेश के शासनकाल में भाजपा के गढ़ बिंद्रा नवागढ़ के साथ भेदभाव कर स्थानीय विधायक और सांसद को बदनाम करने की साजिश की जा रही है इस कोरोना काल में लोड शैडिंग के नाम पर बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त हो चुकी है नवागढ़ से देवभोग तक लोडसेटिंग के नाम पर रोज दिन में 6 घंटे 8 घंटे 10 घंटे बिजली कटौती से सभी आम जनता त्रस्त और परेशान हो चुके हैं खासकर कोरोना के मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उनकी हालत आराम नहीं मिलने से और खराब है युवा मोर्चा मंडल मैनपुर के अध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा है कि इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती बर्दाश्त से बाहर है अगर कटौती बंद नहीं हुई तो युवा मोर्चा बहुत ही जल्द धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी अतः जिला प्रशासन से अनुरोध है कि विद्युत कटौती को तत्काल बंद करें जिससे आम जनता को सुकून मिल सके।
- ← बंगाल में लोकतंत्र की हत्या के ख़िलाफ़ तखतपुर भाजपा का धरना
- टीकाकरण में विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का ब्लैक डे →