संजय महिलांग/नवागढ़ : नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन, वीरेंद्र जायसवाल जनपद सदस्य लाखन सिंह, सरपंच मनीष साहू, ने बयान जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव डहरिया, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे से मांग करते हुए कहा की जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के निचले तबके से टीका करण की शुरुवात की है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है, जब से टीकाकरण प्रारंभ हुआ है तभी से एक एक कर के अलग अलग विभाग के कर्मचारियों को जिन्होंने इस महामारी में जी जान लगाकर संक्रमित लोगो के लिए काम किया है,उन सभी को प्रथम द्वितीय चरण में ही टीका लग गया है चाहे वह किसी भी उम्र के रहे हो, इसी प्रकार प्रदेश के नगरीय क्षेत्र और पंचायत के जनप्रतिनिधियो को जिसमे निर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षद और शासन द्वारा मनोनीत एल्डरमैन,और पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य के अलावा सरपंच और पंचो ने भी इस भयानक महामारी के दौर में अन्य लोगो की तरह अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने अपने क्षेत्र और नगर के लोगो के लिए बेझिझक काम किया है। इस विषय पर आगे करते हुए बताया और शासन से मांग किया है की नगरीय क्षेत्रो के साथ ही पंचायती क्षेत्रो के जनप्रतिनिधियो को टीकाकरण में प्राथमिकता प्रदान करते हुए इन सभी जनप्रतिनिधियो को कोरोना वारियर्स का दर्जा देते हुए टीकाकरण में प्राथमिकता देने का निवेदन किया है। साथ ही आम नागरिको से भी अपील करते हुए कहा है,शासन/प्रशासन के द्वारा बताये गए नियमो का पूरी तरह स्वयं भी पालन करे और अन्य साथियो को भी पालन करने का निवेदन करे और पात्र सभी लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे,जिससे इस भयानक महामारी में बचाव हो सके।
नगर पंचायत नवागढ के जनप्रतिनिधियों ने सीएम बघेल से की मांग- नगरीय क्षेत्रो के साथ ही पंचायती क्षेत्रो के जनप्रतिनिधियो को टीकाकरण में मिले प्राथमिकता
