रायपुर वॉच

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर नगर पालिक निगम की टीम ने की ताबडतोड कार्रवाई, रिलायंस स्मार्ट बाजार, मुर्गा दुकानों, डेयरी दुकान, फ्रूट दुकान आलू दुकान आदि को किया गया सील

Share this

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा सम्बंधित जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जोन की टीमों को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के मार्गदर्शन में रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर एस. भारती दासन के आदेशानुसार रायपुर जिला में प्रभावशील लॉकडाउन के नियमों का बाजार क्षेत्र में पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करवाने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार सघन अभियान चलाकर विभिन्न दुकानों को लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन करते पाये जाने पर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की | नगर निगम जोन 9 की टीम ने जोन के अंतर्गत जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन किये जाने पर रिलायंस स्मार्ट बाजार को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की | जोन 9 ने दलदलसिवनी बाजार को निर्धारित समय के बाद खुला पाकर तत्काल बंद करवाया | जोन 7 की टीम ने महोबा बाजार कोटा रोड में जोन कमिश्नर श्री एन. आर. रत्नेश की अगुवाई में राजा पोल्ट्री फार्म एवं ब्रायलर हाउस मुर्गा दुकान को तत्काल बंद करके सीलबंद करने की कार्यवाही की | जोन 7 की टीम ने तात्यापारा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जमा भारी भीड़ को हटाने कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की |जोन 2 की टीम ने जोन के अंतर्गत जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा के नेतृत्व में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर विजय आलू कम्पनी दुकान को ताला लगाकर तत्काल सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की | जोन 5 की टीम ने जोन कमिश्नर श्री चन्दन शर्मा के नेतृत्व में सुन्दर नगर रोड में अभिषेक डेयरी एवं डंगनिया रोड में श्री लक्ष्मी डेयरी को लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की| इसी प्रकार नगर निगम जोन 4 की टीम ने जोन कमिश्नर श्री लोकेश चंद्रवंशी की अगुवाई में जोन के तहत गणेशराम नगर मार्ग में लॉकडाउन नियम को तोड़े जाने पर व्यवसायी श्री घनाराम साहू की दुकान एवं रहेजा फ़्रूट दुकान को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की | जोन 4 की टीम ने नगर घड़ी चौक बाबा गुरू घासीदास टाइम स्क्वायर में सुबह पोहा एवं चाय विक्रय करने टपरी चालू कर लॉकडाउन नियम तोड़ने पर उन्हें तत्काल कड़ाई के साथ बंद करवाया | गोलबाजार, शास्त्री बाजार में भी अभियान चलाकर लॉकडाउन नियम का परिपालन व्यवहारिक रूप से करवाये जाने सतत मॉनिटरिंग जोन कमिश्नर के नेतृत्व में की गयी | जोन 1 की टीम ने ख़मतराई, भनपुरी बाजार, जोन 8 ने हीरापुर, कबीर नगर रामनगर बाजार, जोन 5 की टीम ने दंतेश्वरी मंदिर चौक बाजार जोन 3 ने शंकर नगर बाजार, जोन 4 ने श्रीगणेश मंदिर बूढ़ापारा चौक बाजार को नियत समय के बाद भी खुले रहने पर जोन कमिश्नर की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर कड़ाई से हटाने की कार्यवाही कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का व्यवहारिक पालन करवाने के उद्देश्य से की |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *