- पीडीएस की दुकानों में दो माह के निःशुल्क मिल रहे राशन सामग्री की ली जानकारी
- उच्च अधिकारियों की दिया/दिशा निर्देश हर अंतिम व्यक्ति तक खाद्द सामग्री की हो पहुच
भरत मिश्रा/चिरमिरी/कोरिया। शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण अंचलो में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर जहाँ जिला प्रशासन सजग बना हुआ है वही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इन इलाकों का दौरा कर अपने लोगो को हर संभव मदद पहोचाने को आतुर बने हुए है । ऐसे की दौरा कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बुधवार को जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत भूकभुकी, आमदण्ड, जट्टारी, मुकुंदपुर, उधनापुर ग्राम पहोच कर उनका हालचाल जाना और राज्य शासन के आदेश पर दो माह के निःशुल्क राशन वितरण की जानकारी लेते हुए ,पंचायत भवन, पीडीएस भवन एवं नवीन स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय सरपंच,सचिव से उनके पंचायतो की समस्या की जानकारी ली एवं ग्राम पंचायतों में मिल रहे राशन कार्ड बनाने समस्या से जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए त्वरित निराकरण की बात कहते हुए.इस महामारी के विकराल समय में हर अंतिम व्यक्ति तक राशन पहोचाने की बात कही और कटे हुए राशन कार्ड को तत्काल जोड़ कर उन्हें लाभ देने के निर्देश दिए ।