प्रांतीय वॉच

कोरोना थोड़ी मस्ती, थोड़ी पढ़ाई अंतर्गत होमवर्क किया जा रहा 

Share this
अक्कू रिजवी/कांकेर :  कोरोना थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई के अंतर्गत जिले के सभी स्कूल तथा मोहल्ला कक्षा इस महामारी के चलते बंद है, बच्चों की पढ़ाई निरंतर शुरू रहनी चाहिए, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पढ़ाई के संबध में अनेक उपाय, योजना चलाया जा रहा है, जिसमे ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू है। जिला प्रशासन एवं प्रथम संस्था द्वारा सरल कार्यक्रम चलाया गया। अभी वास्तविक में बच्चों को टॉस्क देकर घर मे पढ़ाई करवाने का कार्य कोदाभाट संकुल के बच्चों के द्वारा किया जा रहा है, जिसमे वसुंधरा रजक द्वारा नियमित रूप से यह कक्षा के टॉस्क पुर्ण करने का कार्य किया जा रहे है। कुमारी वसुंधरा यह खुद टॉस्क करती है और उसके मित्रों को वही टास्क भेजकर बनाने बोलती है, यह एक अच्छा माध्यम पढ़ाई घर बैठे हो रहा है, ऐसा इनका कहना है, जिसके लिए सरल कार्यक्रम के बस्तर संभाग प्रमुख स्वामी अलोने ने बताया है, साथ में कोदाभाट संकुल समन्वयक कमलेश साहू सर उचित मार्गदर्शन कर रहे है !
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *