संजय महिलांग/नवागढ़ : सुरभि सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष युवा किसान किशोर राजपूत ने विश्व व्यापी महामारी कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के बीच कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा किसानों के खाद,बीज और कृषि उपकरणों की खरीदी में अतिरिक्त छूट की घोषणा का हृदय से स्वागत करते हुए यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का आभार व्यक्त किया है।
किशोर राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए खेती में उपयोग करने वाले समस्त उपकरण,खाद और बीज में विशेष छूट की घोषणा कर यह साबित कर दिया कि राज्य में उनकी पहली प्राथमिकता गाँव गरीब मजदूर और किसान है। ग्रीष्म कालीन उपज विक्रय हेतु कोविड नियमों के कड़ाई से पालन के साथ साथ मंडी और गल्ला व्यापारियों को आंशिक छूट के साथ साथ आगामी कृषि कार्य हेतु सेवा सहकारी समितियों (सोसायटी) में खाद बीज व कृषि ऋण पंजीयन तत्काल प्रारम्भ करने की मांग रखी है।