समैया पागे/बीजापुर : सीईओ जिला पंचायत रवि साहू ने 6 मई 2021 कोउसूर ब्लाक के लंकापल्ली, जिन्निपा में चल रहे मनरेगा अन्तर्गत कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें आंगनबाड़ी भवन निर्माण, कनेाल निर्माण, नरूवा योजनान्तर्गत पूर्ण हो चुके बोल्डर चेक डैम ब्रुस हूड चेक डैम का निरीक्षण किया। साथ ही मनरेगा मजदूरों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर कोविड 19 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क पहनने सामाजिक दूरी का पालन करने एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने जैसे नियमों को अपने दिनचर्या में शामिल करने को कहा। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, सजगता से कोविड नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। जिससे संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिवार को बचाना है। टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर सभी पात्र हितग्राहियों को अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों में जाकर निःसंकोच टीका लगवाने की समझाईश दी गई। टीकाकरण को लेकर भ्रामक खबरों में ध्यान नहीं देने को कहा टीका कोरोना के संक्रमण को कम करता है सभी पात्र हितग्राही दोनों डोज अवश्य लगवाएं। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनीष सोनवानी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- ← हाल मार्किंग की अनिवार्यता को किया जाए कोविड की स्थिति सामान्य होने तक स्थगित
- कोरोना के आन्ध्रप्रदेश स्ट्रेन की पहचान के बाद जिले की अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी →