तापस सन्याल/भिलाई : कोविड-19 फेस 2 महामारी में बोल बम समिति भिलाई के वह प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह ने जो सुबह से लेकर शाम तक सफाई कर्मचारी सफाई पर लगे रहते हैं उन्हें एक माह का राशन 5 किलो दाल 5 किलो चावल 5 किलो आटा तेल धनिया मिर्ची हल्दी इत्यादि पैकेट बनाकर उनके और उनके परिवार के लिए 1 महीने का भोजन का व्यवस्था कर पैकेट बनाकर उन्हें दिया l